Monday, February 22, 2010

दो क्षणिकाएं

पता नही-

किस की नजर लग गई है...
अब मेरा बटुआ पहले जैसा
नजर नही आता।
जेब मे होते हुए भी
जेब में है...
लेकिन...

मै जान नही पाता।
*****************************
इस मंदी से मार....
हम और तुमको खानी है।
नेता तो इस मंदी से भी
फायदा उठाएंगे।

वे जानते हैं ...
मतदाता कितना अकलमंद है-
भेड़ चाल चलता है..
सौ के नोट और... 
एक बोतल पर पलता है।
इस लिए वे हमे देख...
हाथ हिलाएगे और मुस्कराएगें।
वे जानते हैं 
ऐसे ही मतदाता 
कुर्सी पर बिठाएगें।
***********************

Monday, February 15, 2010

दुआ कीजिए.........

शिकायत किसी से क्या कीजिए।
खुद अपना दामन बचा लिजिए।

बहुत धोखा खाया है चेहरों से हमने,
मुखौटा ये अपना हटा लीजिए।

पहचानते हैं हम भी अपना पराया
ऐसे ख्याल ना भीतर पालीए।

कदम अब संभल कर हम रख रहे हैं,
मंजिल तक पहुँचे दुआ कीजिए।

Thursday, February 11, 2010

बुझी चिंगारीयों को फिर से हवा मिल रही है..


 बिना कारण कुछ भी तो नही होता.....समस्याए पैदा ही तभी होती हैं जब कोई कारण हो।..यदि समय रहते उस कारण को दूर कर दिया जाए तो यह अंसभव है कि वह समस्या ज्यादा देर टिक पायेगी।क्यों कि कोई बाहरी दुश्मन तभी किसी देश मे हस्तक्षेप कर सकता है जब उसको वहाँ कोई छिद्र नजर आता है.......लेकिन यहाँ तो छिद्र ही नही पूरा हिस्सा ही गायब है......ऐसे में अपनी गलती को दूसरों के सिर मड़ कर हम पाक साफ नही हो सकते। आज जो पुरानी बुझी चिंगारीया फिर से सुलगती नजर आ रही हैं...उस का कारण भी यही है.....हम ऐसा मौका ही क्यों दे कि कोई हमारे घर मे आग को भड़काने का काम कर सके।अपने घर की अखंडता को कायम रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि सभी को निष्पक्षता के साथ न्याय प्राप्त हो।तभी बाहरी ताकतो को अपने घर मे दखल देने से रोका जा सकेगा।वर्ना उन्हें हमारे घरवालों  को उकसाने का एक बहाना मिल जाएगा।वे कह सकते हैं कि देखो तुम्हारे साथ कैसा सौंतेलापन किया जा रहा है......तुम्हे इस के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ऐसे मे किसी को बरगलाना कितना आसान होता है यह आसानी से समझा जा सकता है।लेकिन हम क्या कर रहे हैं?....असली कारण को समझे बिना टहनीयों को काटने मे लगे हुए हैं या हमेशा टहनीयों को ही काटते रहते हैं। यदि हम अपने घर को मजबूत कर ले तो बाहर से पत्थर मारने वालों के पत्थर हमारा कुछ भी नही बिगाड़ सकते।इस लिए सब से जरुरी है कि अपने घर वालो को उन के साथ हुई ज्यादतीयों को निष्पक्ष हो कर सुलझाया जाए। उन्हें निष्पक्ष न्याय मिले।हमारे देश की न्याय प्रणाली में कोई खामी नही है.....लेकिन राजनैतिक दखलांदाजी उसे इतना अधिक प्रभावित कर देती है.कि..न्याय मिलने तक, न्याय पाने वाला, न्याय मिलने की उम्मीद ही छोड़ देता है....या फिर जब न्याय मिलता है तो इतने देर से की उसका कोई महत्व ही नही रह जाता।
दूसरी ओर अपने निहित स्वार्थो के कारण ऐसे मामलो को अपने राजनैतिक लाभ के लिए इस्तमाल करने की प्रवृति के कारण देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। देश को जाति और भाषा के नाम पर बाँटना  और अपने वोट बैंक को बनाये रखने की खातिर सही समय पर उचित कदम ना उठाना जैसी  प्रवृति को दूर किए बिना देश सुरक्षित नही रह सकता।अत: जब तक ऐसी बातों पर अंकुश नही लगेगा तब तक बाहरी दुश्मनों को अपने देश के अदंर घुसपैठ करने से रोकने की कोशिश पूरी तरह कामयाब होनी बहुत असंभव लगती है। ऐसी प्रवृतियों के चलते देश के भीतर ही हम ऐसा माहौल तैयार कर रहें है जो अतंत: देश के लिए अहितकर साबित होगा।समय रहते ही सचेत हो जाने मे समझदारी है।

आप सोच रहे होगें कि कवितायें लिखते लिखते यह सब क्या लिखने लगा....लेकिन यह सब लिखने का कारण एक खबर है  जिस कारण यह सब लिख मारा।सुना है कि सिख आतंकवाद को सीमा पार से शह दी जा रही है। यह बयान गहलोत जी ने दिया है।
 इन्ही बातों को पढ़्ते पढ़ते कुछ पंक्तियां मन मे मडरानें लगी ।अत: यहाँ लिख दी।

 बुझी चिंगारीयों को   
फिर से हवा मिल रही है..
जंगलो मे फिर से
जहरीली घास खिल रही है।
मगर यह हो रहा है क्यों...
सोचना ही नही चाहते,
न्याय जिसको मिला ना हो
चोट वही उभर रही है।

मिलता है दुश्मनो को बहाना
अपना बन उकसाने का।
किये अन्याय को अपने
दुनिया से छुपाने का।
ना कोई दोष दो दूजों को
बीज तुमने ही  बोये हैं,
तुम्हे भाता बहुत है खेल ये
सब को सताने का।

समझदारी इसी मे है 
अपने स्वार्थ को छोड़ें।
देश हित सबसे पहले हो
बाकी बातें सब छोड़ें।
हो व्यवाहर ऐसा आपस मे
स्वयं से करते हैं जैसे,
चलो बुरे लोगो के मिलकर
आज दाँत हम तोड़ें।

Monday, February 8, 2010

जिज्ञासा

अपने
अधूरेपन की तलाश
मुझे यात्रा पर ले जाती है।

जहाँ वह मुझे
अन्जान रास्तो पर
अंन्जान लोगो के बीच
बहुत खेल खिलाती है।
मेरा तमाशा बनाती है।

लेकिन
मेरी हताशा देख कर
कोई आवाज
मुझे बुलाती है
मुझे समझाती है-
इस जिज्ञासा को
जलाए रखे
अपने भीतर।
देर सबेर रास्ता
मिल ही जाएगा।
जब कोई
अपने भीतर
अपने को पाएगा।

Monday, February 1, 2010

किसी से भी नही गिला.....


संभल
कर जब भी चला
सिवा ठोकर के मुझे क्या मिला ?
लेकिन मुझे इस बात का
किसी से भी नही गिला।

क्योंकि मेरा संभलना,
उन मेरे अपनों के लिए

दुखदाई
हो जाता है।
जिन्हें मेरी लापरवाही से चलना
बहुत भाता है।

इसी लिए मेरा इस तरह चलना
उन्हे रास्तों मे पत्थर रखने को
मजबूर करता है।
उनके भीतर
ईष्या को
भरता है।

ऐसे में जब भी मैं ,
अपने आप से पूछता हूँ...
इस ईष्या को
जन्म देना वाला कौन हैं ?
मेरे भीतर से
कोई आवाज नही आती,
वहाँ सिर्फ मौन है।

इस मौन की परतों को
अक्सर मै खोलता रहता हूँ
इस उम्मीद के साथ....
शायद कभी ,कहीं, बहुत गहरे में,
छुपा कोई उत्तर मुझे मिल जाए....
पत्थर रखने वालो के मन में,
कोई फूल खिल जाए।
इस तरह उनका भी होगा भला,
मेरा भी होगा भला।
लेकिन मेरे विश्वास ने
हर बार है छला।
लेकिन मुझे इस बात का
किसी से भी नही गिला।